साल 2018 में रिलीज हुई श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म अंधाधुन में आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने चीन में रिलीज होने के एक हफ्ते में ही 150 करोड़ की कमाई कर ली है।
अंधाधुन में आयुष्मान के अलावा, तब्बू और राधिका आप्टे ने काम किया था। फिल्म में आयुष्मान ने एक अंधे पियानिस्ट का किरदार निभाया था जो वास्तव में अंधा होता नहीं है लेकिन होने का नाटक करता है। अब खबर है कि इस फिल्म के निर्देशक राघवन एक और थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस करेंगे। रमेश तौरानी ने कंफर्म किया है कि दोनों मिलकर एक थ्रिलर फिल्म बनाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट फाइनल हो गया है और यह इस साल जून में फ्लोर पर जाएगी।
रमेश तौरानी ने कहा, हां हमने श्रीराम को पिछले साल एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। अंधाधुन के बाद इस फिल्म को शुरू करने की योजना थी। राघवन एक शानदार निर्देशक हैं जो हमेशा अपने काम को साबित करके दिखाते हैं। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और लगातार मीटिंग कर रहे हैं।
तौरानी ने कहा कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसके लिए जल्द ही एक्टर्स कास्ट किए जाएंगे। राघवन थ्रिलर्स फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसे अन्य फिल्मों की तरह दिलचस्प बनाने के लिए काम चल रहा है।