Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगाली सिनेमा में इतिहास रचने के बाद अब इस दिन देशभर में रिलीज होगी फिल्म बोहुरुपी

हमें फॉलो करें बंगाली सिनेमा में इतिहास रचने के बाद अब इस दिन देशभर में रिलीज होगी फिल्म बोहुरुपी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (17:38 IST)
शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म 'बोहरूपी' पहले से ही बंगाल में गति पकड़ रही है, अब दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बैंगलोर में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, पुणे, हैदराबाद और बैंगलोर सहित देश भर के कई शहरों में रिलीज हो रही है।
 
यह फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ रफ्तार पकड़ रही है और रिलीज के पहले हफ्ते में ही अपने मेकिंग बजट 4 करोड़ रुपए को पार कर गई है। न केवल बंगाल बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से दर्शकों से मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा, विभिन्न राज्यों से बोहुरूपी के लिए बहुत सारे प्रश्न आए हैं, और हम फिल्म को दर्शक तक ले जाने के लिए प्रसन्न हैं।
 
webdunia
उन्होंने कहा, पिछले साल, नंदिता रॉय और मैंने दुर्गा पूजा के दौरान पहली बार हमारे निर्देशन में बनी फिल्म रक्तबीज रिलीज की थी। हमने राजनीतिक थ्रिलर के साथ अपार सफलता का स्वाद चखा, जो एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर थी। इससे हमें इस साल फिल्म बोहुरुपी लाने का साहस मिला और कलेक्शन बहुत उत्साहजनक रहा, सिनेमाघरों में 7 दिनों में 3.40 लाख रुपए की दर्शक संख्या दर्ज की गई।
 
शिबोप्रसाद ने कहा, यह हमारा सबसे बड़ा बजट उद्यम है और हमारे करियर की सबसे बड़ी हिट होने की संभावना है। हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि सामग्री ही राजा है, और यदि आप दर्शकों को वह प्रदान करते हैं जो वे चाहते हैं, तो वे थिएटर भर देंगे, फिल्म बोहुरुपी में निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी, अबीर चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती और कौशानी मुखर्जी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह जोक पढ़कर हंसी नहीं रुकेगी : बीवी ने रखा करवा चौथ व्रत