Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना रनौट बोलीं- जल्द रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे

हमें फॉलो करें फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना रनौट बोलीं- जल्द रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (12:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म पर लगातार रोक लगाने की मांग की जा रही है। साथ ही फिल्म में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था। वहीं अब कंगना रनौट अभिनीत, निर्मित और निर्देशित 'इमरजेंसी' को आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन उसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था। फिल्म इमरजेंसी को अब आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।
 
फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला