Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘जुड़वां 2’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन, एक्शन से होगी भरपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Varun Dhawan
, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (18:10 IST)
वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जाता है कि वरुण की यह फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी। अब एक्टर से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो वरुण जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है कि साजिद और वरुण ने ‘जुड़वां 2’ में साथ काम किया था, जो कि वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म रही। अब तीन साल के बाद दोनों ने एक बार फिर साथ काम करने का फैसला किया है। यह एक मसाला एक्शन फिल्म है, जिसके लिए वरुण पहले से ही मशहूर हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘सनकी’ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रजत अरोड़ा फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ​​रहे हैं। जब फिल्म लॉक हो रही थी, तो साजिद ने वरुण को यह ऑफर की थी और उन्हें यह फिल्म पसंद आई। डील साइन हो चुके हैं और फिल्म की शूटिंग शुरू होने के दो महीने पहले वरुण इसके लिए तैयारियां शुरू कर देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का हिस्सा नहीं हैं अनुष्का शर्मा, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कब काम कर लौटेंगी एक्ट्रेस