Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पर्दे पर धमाल मचाएगी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें पर्दे पर धमाल मचाएगी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर!
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (13:25 IST)
लॉकडाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री का काम भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। शूटिंग शुरू होने के बाद अब फिल्म साइन और कास्ट कॉन्ट्रेक्ट का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच, खबर आ रही है कि वरुण धवन और कियारा आडवाणी जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं।

 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सोशल कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने वाले राज मेहता निर्देशित करेंगे। इस फिल्म का आधिकारिक एलान जल्द ही होने की संभावना है।

webdunia
एक रिपोर्ट के अनुसार, राज मेहता ने अपनी स्क्रिप्ट के लिए वरुण और कियारा को चुना है। रिपोर्ट में एक सूत्र के आधार पर कहा गया है, 'राज मेहता ने इस मजेदार फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी को साइन किया है और दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।'
 
हालांकि अभी तक इस फ़िल्म को लेकर बाकी की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म का कॉंसेप्ट काफी अलग और बेहतरीन है। इस फिल्म को भी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेक फॉलोअर्स मामला: बादशाह से 9 घंटे चली पूछताछ, रैपर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कही यह बात