Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'केजीएफ' की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन

हमें फॉलो करें 'केजीएफ' की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन
, बुधवार, 18 नवंबर 2020 (13:09 IST)
साल 2018 में केजीएफ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और दर्शकों के दिलों को जीत लिया था, लेकिन वो एक एलिमेंट क्या था जिसने केजीएफ को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है? वह नाम पैन-इंडिया सुपरस्टार यश का है जिसने केजीएफ को एक ब्रांड बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 
शानदार चीज़ों के लिए रास्ता नापते हुए, यश ने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। केजीएफ से पहले भी, यश ब्रांड्स को एंडोर्स कर चुके है, लेकिन फिल्म की शानदार सफलता के बाद, यश का फैनडैम बड़ा होता गया ऐसे में नेस्टरॉन, बीयरडो, विलियन, फ्रीडम एडिबल ऑयल और ए1 स्टील जैसे ब्रांडों को सुपरस्टार द्वारा साइन किया गया है।
 
यश के करीबी एक सूत्र ने साझा किया, यश के पास बहुत सारे ब्रांड थे, लेकिन केजीएफ की रिलीज़ के बाद से, वह ब्रांड सर्किट में एक हॉट टॉपिक बन गए, अधिक से अधिक ब्रांड उनकी अपीयरेंस के कारण उनसे कॉन्टैक्ट साध रहे है जो विशेष रूप से देश के युवा दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
 
अब तक यश को अपने पैन-इंडिया कैंपेन के तहत एक ऑटोमोबाइल ब्रांड और एक फोन ब्रांड से ऑफर मिल रहे हैं जो जल्द ही नए साल में लॉन्च होंगे और यह सौदा लगभग साइन कर लिया गया है। केजीएफ 2 के साथ, यश की लोकप्रियता और उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
 
यश शुरुआत से ही दर्शकों के पसंदीदा रहे हैं, लेकिन अब वह एक ब्रांड पसंदीदा बन गए है, जिसका अंदाज़ा उनके पास आने वाले ब्रांड की संख्या से लगाया जा सकता है। यश अपने आप में एक प्रसिद्ध ब्रांड है जिन्होंने अपने काम के साथ इतिहास रच दिया है। वह जल्द केजीएफ चैप्टर 2 के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए नजर आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयुष शर्मा और अर्पिता की शादी को पूरे हुए 6 साल, एक-दूसरे के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट