Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भारत के दरवाजे फिर बंद, अबीर गुलाल पर भी लगा बैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bollywood News

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (15:31 IST)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 लोगों के मारे जाने के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। वहीं पाकिस्तानी कलाकारों पर भी गाज गिरी है। 
 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने का ऐलान किया है। FWICE ने अपने सभी सदस्यों को आदेश दिया है कि वे दुनिया में कहीं भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करें। 
 
webdunia
FWICE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, हिंदुस्तान के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। जो भी सदस्य पाकिस्तानी कर्मियों के साथ काम करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 
 
webdunia
इसके अलावा इस स्टेटमेंट में ये कहा गया कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' बनी जरुर है, हालांकि ये फैसला उस पर भी लागू होगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज न होग। 
 
उन्होंने लिखा, देश पहले आता है और एफडब्ल्यूआईसीई हमले के पीड़ितों के साथ एकजुट है और पूरी फिल्म बिरादरी से राष्ट्रीय अखंडता की भावना को बनाए रखने और हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और निर्दोष नागरिकों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने का आग्रह करता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैकलीन फर्नांडिस की मां को याद कर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा लेटर, कहा- हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी...