Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मक्खी' के बाद किचा सुदीप अब 'दबंग 3' में विलेन की भूमिका के साथ दिल जीतने के लिए तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मक्खी' के बाद किचा सुदीप अब 'दबंग 3' में विलेन की भूमिका के साथ दिल जीतने के लिए तैयार
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (18:19 IST)
सलमान खान की 'दबंग 3' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। सलमान की तमाम फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी एक्शन और ड्रामा बड़ी मात्रा में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, फिल्म की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं ने किचा सुदीप को रॉबिनहुड पांडे के सामने एक खलनायक के रूप में चुना है।


हाल ही में दर्शकों को किचा सुदीप के किरदार 'बाली' से परिचित करवाते हुए फिल्म के निर्माताओं ने उनके कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया जिसमें आग की लपटों से सने बैकग्राउंड के बीच किचा इंटेंस लुक में नजर आए।
 
webdunia
इससे पहले एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित मक्खी में सुदीप के काम को दर्शकों और आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया था, जिसके बाद अभिनेता ने किसी भी अन्य हिन्दी फिल्म में खलनायक के रूप में काम नहीं किया था।

लेकिन यह तब तक था जब तक उन्हें ब्लॉकबस्टर दबंग फ्रेंचाइजी में सलमान खान के ऑपोज़िट काम करने की पेशकश नहीं की गई थी और इस ऑफर के साथ किचा ने खलनायक के रूप में हिन्दी फिल्मों में दमदार वापसी कर ली है।
फिल्म दबंग 3 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और दर्शक अपने प्यारे चुलबुल रॉबिनहुड पांडे को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। सलमान खान के बहुभाषी मोशन पोस्टर्स, प्रमोशनल एक्टिविटी ने अभी से काफी हलचल पैदा कर दी है। 
 
हालांकि जैसा कि कहते हैं, एक हीरो केवल तभी उम्मीदों से ऊपर उठता है, जब उसका सामना खतरनाक खलनायक से होता है। और दबंग 3 को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि बाली के रूप में चुलबुल को आखिरकार अपना खूंखार साथी मिल गया है।
 
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, कैल्विन क्लीन के इनरवियर्स पहन जमकर दिए हॉट पोज