Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक को स्टेज शेयर करने से मेकर्स ने किया मना, वजह बनीं मामी सुनीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक को स्टेज शेयर करने से मेकर्स ने किया मना, वजह बनीं मामी सुनीता
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (13:58 IST)
कॉमेडियन कृष्‍णा अभिषेक को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका यह कैरेक्‍टर काफी हिट है। कृष्णा शो के लगभग हर एपिसोड में नजर आते हैं। हाल ही में कपिल के शो में कृष्णा के मामा गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटी नर्मदा के साथ मेहमान बनकर पहुंचे थे।


इस एपिसोड के पहले सेगमेंट में कृष्णा अभिषेक गोविंदा के साथ नजर आए थे। लेकिन जो सेगमेंट गोविंदा का उनकी फैमिली के साथ शूट हुआ वहां से कृष्णा अभिषेक नदारद दिखे। अब एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की मौजूदगी में शो से मिसिंग होने पर जवाब दिया है।
 
कृष्णा अभिषेक ने बताया, 'मुझे टीम ने कहा था कि सुनीत नहीं चाहतीं कि मैं उस सेगमेंट का हिस्सा बनूं। इसलिए उनकी एंट्री से पहले मैंने अपना एक्ट खत्म किया। ये दुखद और शॉकिंग था। क्योंकि मेरा कैरेक्टर सपना शो का अहम हिस्सा है।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि मैंने इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए कोई हंगामा ना करने का फैसला किया। क्योंकि ये नर्मदा का बड़ा दिन था। वे सभी नर्मदा की एलबम को प्रमोट करने आए थे। अगर मैं बड़ा भाई होने के नाते अपनी छोटी बहन के लिए ये कर सकता हूं तो मैं भी अपने बड़ों से वैसी ही उम्मीद रखता हूं।
 
webdunia
ये बहुत दुखद है कि चीची मामा नहीं चाहते कि हम लड़े और पब्लिक में अपने मुद्दे लाए। कृष्णा ने ये भी बताया कि उनका और गोविंदा का पैचअप हो चुका है। कृष्णा ने कहा, 'चीची मामा और मैंने 6 महीने पहले ही पैचअप कर लिया था। मैं कई बार उनसे मिलने उनके घर गया हूं। हम संपर्क में हैं।

webdunia
कृष्णा ने बताया कि गोविंदा ने उन्होंने अपनी मामी से रिश्ते सुधारने के लिए कहा था लेकिन वो अभी भी नाराज हैं। उन्होंने कहा, मैं अपनी मेहनत के कारण बना हूं। हां, मामा ने मेरी मदद की जब मैं यंग था। लेकिन हमने काम के लिए कभी उनसे मदद नहीं मांगी।'
 
बता दें कि कुछ समय पहले कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं।' सुनीता को लगा था कि ये ट्वीट उनके पति गोविंदा के लिए था। इसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ते चले गए। वहीं कृष्णा ने कहा था कि कश्मीरा ने ये ट्वीट उनकी बहन आरती सिंह के लिए किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की ‘6 गायों’ की तस्वीर, क्या आप छठी गाय को पहचान सकते हैं?