Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CAA: रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्रेंड करने लगा #ShameOnYouSanghiRajini

Advertiesment
हमें फॉलो करें CAA: रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्रेंड करने लगा #ShameOnYouSanghiRajini
, शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (17:05 IST)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने कई जगह उग्र रूप धारण कर लिया। लोगों ने पत्थरबाजी और आगजनी की। रजनीकांत ने विरोध प्रदर्शन में हिंसा को लेकर ट्वीट किया है कि दंगा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। रजनीकांत का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही, इसके कारण रजनीकांत को ट्रोलिंग का सामने भी करना पड़ रहा है।
 
रजनीकांत ने ट्वीट किया, "हिंसा और दंगों को किसी मसले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।"
 
सुपरस्टार ने अपने ट्वीट में जनता से हिंसा से दूर रहने की अपील की है। रजनीकांत ने ट्वीट में आगे लिखा, "हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बेहद पीड़ा पहुंचाती हैं।"

 
रजनीकांत की ये बात कछ लोगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने रजनीकांत को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा।



हालांकि, इसके बाद कई लोग रजनीकांत के समर्थन में भी आए और सभी ने #IStandWithRajinikanth हैशटैग के साथ ट्रोल्स का विरोध किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निखिल द्विवेदी का खुलासा, भंसाली की फिल्म में साथ नजर आने वाले थे सलमान खान और शाहरुख खान, लिखी जा चुकी थी कहनी