Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में रिलीज से पहले ही लीक हुई एवेंजर्स एंडगेम, कमाई पर पड़ सकता है असर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Avengers Endgame
मार्वल की फ्रेंचाइजी एवेंजर्स एंडगेम को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज है। यह फिल्म भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म चाइना में रिलीज हो गई है। चाइना में फिल्म रिलीज हुई तो इसकी पायरेटेड कॉफी भारत भी आ गई। यह फिल्म तमिलरॉकर्स नामक वेबसाइट पर लीक हो गई है।


हालांकि, लीक हुई एवेंजर्स एंडगेम की प्रिंट क्वालिटी अच्छी नहीं है। मगर फिल्म की कहानी लीक हो जाने से फिल्म की कमाई और दर्शकों के उत्साह पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। तमिल से लेकर तमाम फिल्मों की पाइरेसी के लिए तमिलरॉकर्स वेबसाइट पर बैन लगाया जा चुका है। फिर भी इस वेबसाइट पर अक्सर फिल्में लीक होती रहती है।
 
webdunia
इससे पहले एवेंजर्स: एंडगेम के कई सीन्स लीक हुए थे। जिसके बाद लीक सीन्स को रोकने की गुहार लगाते हुए फिल्म के निर्देशक रूसो बंधुओ ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक चिट्ठी लिखते हुए लोगों से अनुरोध किया था कि वो इस वीडियो को आगे शेयर न करें।
 
एवेंजर्स सीरीज की नई फिल्म एवेंजर्स एंड गेम का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म अपने कंटेट को लेकर पिछले साल से ही चर्चा में है। सुपरहीरो से सजी इस फिल्म ने रिलीज से पहले टिकटों की बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये फिल्म भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉट एक्ट्रेस सोनाली सहगल से डायरेक्टर ने की थी यह डिमांड, जानिए फिर क्या हुआ?