Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हुई लापता लेडीज, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म

फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Laapataa Ladies OTT Release

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (12:21 IST)
Laapataa Ladies OTT Release: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इसके बाद यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑ‍फिस पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ट्रेन में दो दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। 
 
अब अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं तो अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है। किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म 'लापता लेडीज़' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। 
 
नेटफ्लिक्स बीते दिन फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए शुक्रवार रात 12 बजे से 'लापता लेडीज' की स्ट्रीम की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, 'ताजा खबर: लापता लेडीज मिल चुकी हैं। लापता लेडीज शुक्रवार रात 12 बजे से नेचफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।' 
 
बता दें कि बिप्लब गोस्वामी की किताब पर आधारित इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डर्टी पिक्चर के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत, दिन में पी जाती थीं इतनी सिगरेट