Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हुआ सैयारा का तूफान, साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saiyaara Box Office Collection

WD Entertainment Desk

, रविवार, 27 जुलाई 2025 (17:15 IST)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। 
 
'सैयारा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। 'सैयारा' के आगे कई बड़ी फिल्मों ने घुटने टेक दिए हैं। फिल्म ने महज चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब 'सैयारा' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 
 
webdunia
सैयारा ने महज 9 दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ सैयारा साल की दूसरी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ क्लब में ऑफिशियल एंट्री मारी है। विक्की कौशल की 'छावा' के बाद 'सैयारा' इस साल सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म बनी है। 
 
सैयारा ने अपने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार को 18.50 करोड़ रुपए और शनिवार को 27 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 220.75 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। फिल्म में अहान पांडे कृष कपूर नाम के गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनीत पड्डा वाणी बत्रा नाम की एक शांत और मशहूर लेखिका के रोल में हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया की 90 खास महिलाओं में से एक बनीं दीपिका पादुकोण, 'द शिफ्ट' में मिली जगह