बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म से अक्षय खन्ना का लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय को कुछ सोचते हुए दिखाया गया है। माथे पर शिकन है और आंखें सिकुड़ी हुई हैं। ट्रांसपेरेंट टेबल पर रखे शतरंज पर उनका किरदार चाल चलता नजर आ रहा है। फिल्म में अक्षय के किरदार की पंच लाइन, 'दुश्मन को हराने का मौका अक्सर दुश्मन आपको खुद देता है' होगी।
बताया जा रहा है कि अक्षय खन्ना इस फिल्म में पुलिस जांच अधिकारी के रोल में दिखेंगे, जो मीरा देशमुख बनी तब्बू के बेटे सैम के लापता होने के केस की दोबारा जांच शुरू करता है।
गौरतलब है कि दृश्यम 2 का निर्माण वायाकॉम 18 के साथ टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है। इस फिल्म से अभिषेक पाठक बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत कर रहे हैं। यह फिल्म 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited by : Ankit Piplodiya