बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रनवे 34' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को अजय ने निर्देशित भी किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। 'रनवे 34' की रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।
ट्रेलर में अजय देवगन कई दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं '314 फैसले लिए थे हमने उस रोज, उसमें से अगर एक भी गलत होता, तो आज हम यहां नहीं होते... लेकिन फिर भी गलती सिर्फ पायलट की होती है।
फिल्म में अजय देवगन पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं रकुल प्रीत सिंह उनकी को-पायलट तान्या के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में हैं।
फिल्म रनवे 34 एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान के 2015 में हुई घटना से प्रेरित है। खराब मौसम और बहुत ही कम विजिबिलिटी के बावजूद प्लेन को पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया था। कहा जाता है कि ये एक तरह की ब्लाइंड लैंडिंग थी। इस ब्लाइंड लैंडिंग में करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।