अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'गोलमाल अगेन' दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। लगभग एक महीने का समय रह गया है और फिल्म की पब्लिसिटी अब तक शुरू नहीं हो पाई है।
इस बारे में गोलमाल अगेन से जुड़े सूत्र का कहना है कि जानबूझ कर फिल्म के प्रचार में देरी की जा रही है ताकि लोगों की फिल्म में रूचि बने रहे। आमतौर पर तीन महीने ही कई फिल्मों का प्रचार शुरू हो जाता है जिसके कारण फिल्म के आते-आते लोग फिल्म में रूचि खो देते हैं।
22 सितंबर से फिल्म का प्रचार जोर-शोर से शुरू होने वाला है। म्युजिक लांच के साथ-साथ ट्रेलर भी जारी हो जाएगा। वैसे भी यह फिल्म दिवाली पर आ रही है और दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म बंपर ओपनिंग लेती है।
गोलमाल सीरिज यूं भी काफी लोकप्रिय है। इस सीरिज की तीनों फिल्में सफल रही हैं। अजय-रोहित की साथ में की गई फिल्मों की सफलता का प्रतिशत भी बहुत ज्यादा है, लिहाजा गोलमाल अगेन के सफल होने के अवसर उजले नजर आ रहे हैं।