अपने प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन्स की गतिविधियां अब अजय देवगन बढ़ाने जा रहे हैं। वे कई हिंदी और क्षेत्रीय फिल्में बनाएंगे। हाल ही में अजय ने वाटरगेट प्रोडक्शन से हाथ भी मिलाया है। दोनों बैनर मिल कर अर्थपूर्ण सिनेमा बनाएंगे।
एक मराठी फिल्म, जिसका नाम तय नहीं है, बन रही है। इसमें लीड रोल में नाना पाटेकर दिखाई देंगे। इसे सतीश रजवाडे निर्देशित करेंगे। खास बात यह है कि अजय इसमें कैमियो करेंगे। यह एक फैमिली ड्रामा है और इसमें सुमीत राघवन और इरावती हर्षे की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।
इस फिल्म का 'मुहूर्त क्लैप' काजोल ने दिया था।