Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐसे कपड़े पहन भगवान के दर्शन करने पहुंचे शिवभक्त अजय देवगन, जमकर हुए ट्रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐसे कपड़े पहन भगवान के दर्शन करने पहुंचे शिवभक्त अजय देवगन, जमकर हुए ट्रोल
अजय देवगन अपने एक्शन सींस और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अजय एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्मों तक अपनी एक्टिंग से फैंस को दिवाना बना चुके हैं। अजय देवगन भगवान शिव के बहुत ही बड़े भक्त माने जाते हैं। उन्होंने अपने सीने पर शिव जी का टैटू भी बनवा रखा है।


हाल ही में अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड इंडिया' की शूटिंग मांडवी में शुरू की है। उन्होंने एक गाने का शूट कंप्लीट किया और उसके बाद शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर वह श्री नागनाथ महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किए। 
 
इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इस अजय मंदिर में जो कपड़े पहनकर पहुंचे थे उसकी वजह से वह जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो गए।

दरअसल, अजय देवगन टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर मंदिर पहुंचे थे। तस्वीर में अजय ब्लू कलर की टी शर्ट और डेनिम शार्ट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं वह शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर बैठे हुए है। ऐसे में कपड़ों को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। यूजर्स ने अजय देवगन को सलाह देना शुरू कर दिया कि शॉर्ट्स जैसे कपड़े मंदिर जाने के लिए सही नहीं हैं।
 
वैसे तो हिंदू धर्म में ऐसा कोई नियम नहीं है कि आपको एक नियम के अनुसार ही कपड़े पहनने होंगे लेकिन मंदिर के लिए कहा और माना जाता है कि पुरुष कुर्ता के साथ धोती या पायजामा के अलावा फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर में नजर आएं। वहीं महिलाएं साड़ी, सूट या फिर लॉन्ग स्कर्ट में नजर आए।

खबरों के अनुसार एक न्यूज वेबसाइड ने अजय देवगन के मंदिर जाने के घटनाक्रम के बारे में बताया, 'छुट्टी का दिन था और अजय रिलैक्स कर रहे थे। नियम और अनुशासन को लेकर मंदिर में जाने से पहले क्या पहनना है, इसके बारे में पूछताछ शायद नहीं की होगी। जब कोई पूजा करता है तो वह उसका व्यक्तिगत और निजी प्रसंग है। अजय एक अच्छे इंसान हैं। वह सोशल और धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर काफी सजग रहते हैं वह कभी भी जाने-अनजाने में इन सब चीजों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मांडवी के कई प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की।'
 
अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की कहानी 1971 में हुए भारत पाक युद्ध की दास्तां पर आधारित है। इसमें अजय सेना के जवान विजय कर्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे। विजय 1971 में भुज एयरपोर्ट के इनचार्ज थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेरशाह के बाद फिर से कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऑफर हुई फिल्म!