Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट में अश्लीलता, कंटेस्टेंट्स को कहा कामसूत्र की पोजिशन कर के बताओ, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ajaz Khan

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (11:39 IST)
'बिग बॉस' फेम एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई है। एजाज का यह शो अल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में 'हाउस अरेस्ट' शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। 
 
वीडियो में एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने से लेकर अलग-अलग सेक्स पोजिशन को लेकर बात करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट अलग-अलग पोजिशन को लेकर एक्ट भी करते दिख रहे हैं। 
 
वीडियो में एजाज ने कंटेस्टेंट को सेक्स पोजिशन के बारे में अपना एक्सपेरिएंस और नॉलेज दिखाने के लिए कहा। जब एक कंटेस्टेंट ने कहा कि वह पोजिशन के बारे में नहीं जानती तो एजाज कहते हैं। 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?' इसके बाद एजाज गहना वशिष्ठ को दो अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ पोजिशन दिखाने के लिए कहते है। इसके बाद गहना कंटेस्टेट्स के साथ मिलका सेक्स पो‍जिशन दिखाने लगती हैं। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। लोग शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि 'ULLU' एप और ALT Balaji जैसे एप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बच निकलने में कामयाब रहे हैं। मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।
 
एजाज खान का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' 20 अप्रैल से अल्लू एप स्ट्रीम पर हो रहा है। इस शो को एजाज खान ही होस्ट कर रहे हैं और इसे बनाया भी उन्होंने ही है। शो में कोई फेमस कंटेस्टेंट नहीं है। ज्यादातर नए चेहरे ही नजर आ रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परेश रावल की तरह आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी पीया है यूरिन, बताए इसके फायदे