ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज 'पंचायत' ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 'पंचायत' मुंबई में आयोजित वेव्स समिट 2025 में शामिल होने वाली पहली सीरीज बन गई है। WAVES 2025 का पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मई को ही उद्घाटन किया है।
'पंचायत' ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के अंदाज को दिखाती है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, और चंदन रॉय जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। 'पंचायत' के तीनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
1 से 4 मई तक आयोजित वेव्स के तीसरे दिन 'मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरी टेलिंग' सीजन का आयोजन होगा, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता समेत सीरीज के एक्टर्स पंचायत की कहानी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यहां जमीनी स्तर से जुड़ी कहानियों और अनकहे मुद्दों को सम्मान दिया जाएगा।
WAVES 2025 में फिल्म निर्माता, अभिनेता और कहानीकार मिलकर फिल्मों, वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट के भविष्य पर चर्चा करेंगे। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारे शामिल होंगे।