मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब बादशाह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बादशाह पर उनके हालिया रिलीज गाने 'वेलवेट फ्लो' से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।
बादशाह के खिलाफ इमानुएल मसीह नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' जैसे पवित्र शब्दों का इस्तेमाल आपत्तिजनक तरीके से किया गया है, जो ईसाई धर्म का अपमान है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि इमानुएल मसीह की शिकायत के बाद रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बादशाह के खिलाफ बटाला शहर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। कई लोगों ने सड़क पर उतरकर बादशाह के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गाने को तुरंत बैन करने की मांग की है।
बता दें कि 'वेलवेट फ्लो' गाने को बादशाह ने गाया है और उन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं। गाने का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है। गाने के वीडियो में बादशाह को यात्रा करते, एयरपोर्ट पर और जिम में कसरत करते हुए दिखाया गया है।