Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर को मारा था जोरदार थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anushka Sharma

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 1 मई 2024 (16:27 IST)
Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' से बॉलीवुड कमबैक करने जा रही हैं। बीते दिनों अनुष्का का एक पुराना वीडियो अचानक से चर्चा में आ गया था जिसमें वह रणबीर कपूर को जोरदार थप्पड़ मारती हुईं दिखाई दे रही हैं।

दरअसल, यह वीडियो करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान का है जहां एक सीन में अनुष्का ने रणबीर को कई बार थप्पड़ मारे थे। एक सीन में रणबीर यानी अयान की गर्लफ्रेंड और अनुष्का यानी अलीजेह का बॉयफ्रेंड टॉयलेट में एक साथ पकड़े जाते हैं।
 
जिसके बाद रणबीर के रोने का सीन शूट होना था और इस सीन में ओवररिएक्टिंग के लिए अनुष्का को रणबीर को थप्पड़ मारना था। इस सीन को शूट करने के लिए कई बार रीटेक किए गए थे, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था।
 
इस सीन का जिक्र करते हुए रणबीर कहते हैं कि इस सीन के लिए अनुष्का ने कई रीटेक लिए थे क्योंकि सीन ठीक से नहीं हो पा रहा था। सीन को अच्छे से करने के चक्कर में अनुष्का ने मुझे बहुत जोर से चांटा मार दिया था जिसके बाद मुझे काफी गुस्सा भी आया।
रणबीर कहते हैं, लेकिन मुझे पता था तो उस वक्त अपने कैरेक्टर में थी इसलिए मैंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। वह हर काम को काफी परफेक्शन के साथ करती हैं, इसलिए वो सीन को भी वैसे ही कर रही थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस मजेदार चुटकुले को पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी: टॉयलेट में लेट हो गए