Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या राजनीतिक वेब सीरीज मायासभा में नजर आएंगे नागा चैतन्य? एक्टर की टीम ने बताई सच्चाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Star

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (15:00 IST)
साउथ स्टार नागा चैतन्य जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़े वो शुरू होने के पहले ही चर्चा का विषय बन जाता हैं। साउथ के इस सुपरहिट हीरो का करिश्मा उनके अभिनय के साथ - साथ उनके शख्सियत में भी झलकता हैं और यही वजह हैं कि नागा के पास फिल्मों की भरमार हैं। 
 
बीते काफी दिनों से अटकलें आ रही थी कि नागा चैतन्य डायरेक्टर देव कट्टा की 'मायासभा' नामक एक पॉलिटिकल वेब सीरीज का हिस्सा होंगे। हालांकि अभिनेता की टीम ने स्पष्ट किया है कि ये खबरें झूठी हैं। नागा चैतन्य और उस प्रोजेक्ट के बीच कोई संबंध नहीं है।
 
webdunia
वर्तमान में, नागा चैतन्य पूरी तरह से अपने अगले बड़े फ़िल्म पर काम कर रहे हैं - उनकी 24th फिल्म जिसका नाम अस्थायी रूप से NC24 है। कार्तिक वर्मा दांडू द्वारा निर्देशित, NC24 को एक भव्य रहस्यमय थ्रिलर के रूप में पेश किया जा रहा है। इस परियोजना को निर्माता बीवीएसएन प्रसाद ने सुकुमार के साथ मिलकर SVCC और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बनाया है।
 
चैतन्य के जन्मदिन पर, टीम ने एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया, जिसमें पौराणिक कथाओं के साथ एक साहसिक और बीहड़ चरित्र की ओर इशारा किया गया है। अजनीश लोकनाथ के संगीत के साथ, NC24 नागा चैतन्य को एक नए और ताज़ा, शक्तिशाली अवतार में नागा दिखाई देंगे। इस फ़िल्म में उभरते हुए कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भीड़ में फंसीं पलक तिवारी को लड़के ने गोद में उठाकर उतारा जीप से नीचे, यूजर्स पूछ रहे- आखिर ये हैं कौन?