बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी अकमिंग मूवी 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में पलक का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। बीते दिन फिल्म का म्यूजिकल लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें पूरी स्टारकास्ट जीप में बैठकर वेन्यू तक पहुंची।
पलक तिवारी जैसी ही अपने को-स्टार्स संग जीप में बैठकर वेन्यू पहुंची भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पलक का गाड़ी से उतरना भी मुश्किल हो गया। इसके बाद एक लड़के ने उन्हें अपनी गोद में उठाकर जीप से नीचे उतारा। पलक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पलक तिवारी ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह जीप में पीछे की तरफ खड़ी हुई है। भारी भीड़ और अपने हैवी लहंगे की वजह से उन्हें नीचे उतरने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद एक लड़का पलक को अपनी गोद में उठाकर उन्हें नीचे उतरने में मदद करता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर ये लड़का कौन हैं? एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये लकड़ा कौन है, जिसने पलक को गोद में उठाया।' बताया जा रहा है कि पलक को गोद में उठाने वाला लड़का उनकी टीम का सदस्य है।
बता दें कि फिल्म 'द भूतनी' में पलक तिवारी के साथ संजय दत्त, मौनी रौट, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयोनिक नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।