Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणबीर कपूर ने बताया कि वे पापा ऋषि कपूर की इस फिल्म का रीमेक करना चाहते हैं

वेबदुनिया से कुछ वर्ष पहले बात करते हुए रणबीर ने अपने पिता ऋषि को इस तरह किया था याद

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणबीर कपूर ने बताया कि वे पापा ऋषि कपूर की इस फिल्म का रीमेक करना चाहते हैं

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (07:05 IST)
बॉलीवुड के वर्तमान दौर के स्टार रणबीर कपूर जितने शानदार कलाकार हैं, उतने ही संवेदनशील बेटे भी हैं। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की यादें आज भी उनके दिल में उतनी ही ताजा हैं, जितनी किसी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग का रोमांच। रणबीर ने कुछ वर्ष पहले वेबदुनिया को दिए एक इंटरव्यू में जब अपने पिता को याद किया था, तो उनकी बातों में सिर्फ स्टारडम नहीं, एक बेटे का भावनात्मक लगाव छलकता दिखा।
 
रणबीर ने कहा, “मैं पापा का बहुत बड़ा फैन हूं। उनकी सारी फिल्में मैंने देखी हैं।” और इसी बात से उनकी भावनाएं शुरू होती हैं। वह बताते हैं कि ‘जमाने को दिखाना है’ उनकी फेवरेट फिल्म है, भले ही वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चली हो। उस फिल्म का गाना ‘होगा तुमसे प्यारा कौन’ आज भी रणबीर को बेहद प्रिय है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि अगर मौका मिले, तो वह इस फिल्म का रीमेक करना चाहेंगे।

webdunia
 
रणबीर अपने पिता को शिद्दत से याद करते हैं। वे कहते हैं, “ऐसा कोई दिन नहीं बीतता था जब मैं और मेरी बहन रिद्धिमा पापा की फिल्में लंच या डिनर के दौरान न देखते हों।” 
 
रणबीर कपूर का प्यार सिर्फ अपने पिता तक सीमित नहीं था। उन्होंने मां नीतू कपूर की फिल्मों को भी देखा, लेकिन उनमें एक मासूमियत और चुटीला अंदाज़ भी दिखा। रणबीर ने मुस्कराते हुए कहा, “मैं जब मम्मी को किसी और हीरो के साथ देखता, तो थोड़ा शरमाता और कभी-कभी गुस्सा भी आता था।”
 
पिता की ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, और ‘प्रेम रोग’ जैसी क्लासिक फिल्मों ने रणबीर पर गहरा असर डाला। वहीं मम्मी-पापा की साथ की गई फिल्में, ‘रफूचक्कर’ और ‘खेल खेल में’, उनके लिए सिर्फ फिल्में नहीं थीं, वो यादों की एक गहराई थीं।
 
आज जब ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, रणबीर का यह भावुक बयान बताता है कि सुपरस्टार बनने के बाद भी एक बेटे का दिल अपने पिता की यादों से कितना भरा हुआ होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी फिर करेगी पर्दे पर कमाल, 'किंग' में नजर आएंगी सुहाना और अभिषेक बच्चन भी