Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंस्टाग्राम बना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की वजह, डिप्रेशन की वजह से किया सुसाइड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Social media influencer suicide case

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (16:24 IST)
फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का बीते दिनों 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीशा का 22 अप्रैल को अपने जन्मदिन से दो दिन पहले निधन हो गया था। मीशा के परिवार ने उनकी मौत की वजह नहीं बताई थी। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी शोक में थे। 
 
वहीं अब मीशा अग्रवाल की मौत की वजह सामने आ गई है। मीशा ने सुसाइड करके अपनी जान दी थी। मीशा के जीजा ने एक पोस्ट करके बताया कि मीशा ने सुसाइड करने की वह बताई है। उन्होंने बताया कि मीशा अपने घटते इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से परेशान और डिप्रेस्ड थीं। 
उन्होंने पोस्ट में लिखा, मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी, जिसका एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले फैंस प्राप्त करना था। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह व्याकुल हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से, वह बहुत उदास रहने लगी थी, अक्सर मुझसे गले मिलती और रोती हुई कहती, 'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूँगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।
 
उन्होंने लिखा, मैंने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, यह समझाते हुए कि यह उसकी पूरी दुनिया नहीं है, यह सिर्फ़ एक साइड जॉब है, और अगर यह काम नहीं करता है, तो यह अंत नहीं है। मैंने उसे उसकी प्रतिभा, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, उसे बताया कि वह एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
 
webdunia
मीशा अग्रवाल के जीजा ने पोस्ट में आगे लिखा, मैंने उसे सलाह दी कि वह इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखे और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे। मैंने उसे अपनी खुशी पर ध्यान केंद्रित करने और चिंता और अवसाद को दूर करने के लिए कहा। दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी डूब गई कि वह हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई। दुर्भाग्यवश, वह इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार उजड़ गया।
 
बता दें कि मीशा अग्रवाल अपने चुलबुले अंदाज, क्रिएटिव और रिलेटेबल कंटेंट के लिए काफी फेमस थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वह फैशन, लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करती थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें