Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 21 March 2025
webdunia

AK vs AK First Look: जब अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर की बेटी को किया किडनैप, एक्टर बोले- ‘दिखाना पड़ेगा बाप कौन है’

Advertiesment
हमें फॉलो करें AK vs AK First Look: जब अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर की बेटी को किया किडनैप, एक्टर बोले- ‘दिखाना पड़ेगा बाप कौन है’
, गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (17:48 IST)
विक्रमादित्य मोटवानी की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस डार्क कॉमेडी में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप अपने-अपने मूल एक्टर और डायरेक्टर की भूमिका में हैं। अनुराग कश्यप फिल्म में अनिल कपूर की बेटी का अपहरण कर लेते हैं। इसके बाद अनिल कपूर जो दौड़-भाग करते हैं उसे अनुराग छिपे हुए कैमरों से शूट करते रहते हैं, ताकि वे दुनिया को एक बड़े स्टार के असली एक्शन वाली फिल्म दिखा सकें।

अनिल कपूर ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘जब अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लेता है, तो उसे बताने का समय आ गया है कि बाप बाप होता है! विक्रम मोटवानी की एके वर्सेज एके नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है।’

63 साल के अनिल कपूर ‘एके वर्सेज एके’ के जरिए डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। पहले इस फिल्म को शाहिद कपूर करने वाले थे, तब फिल्म का नाम ‘एसके वर्सेज एके’ था। उन्होंने फिल्म के लिए कुछ दिन शूटिंग भी की थी लेकिन कुछ कारणों के चलते वो इससे बाहर हो गए।
 

नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को ‘एके वर्सेज एके’ सहित 17 आगामी फिल्मों और सीरीज की एक लिस्ट जारी की है। इनमें ‘ए सूटेबल बॉय’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘लूडो’ समेत कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ एक्टर ध्रुव सरजा भी आए कोरोना की चपेट में, पत्नी भी हुई संक्रमित