Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निर्देशक शंकर के करियर की सबसे छोटी फिल्म बनी 2.0, मिला U/A सर्टिफिकेट

हमें फॉलो करें निर्देशक शंकर के करियर की सबसे छोटी फिल्म बनी 2.0, मिला U/A सर्टिफिकेट
रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। निर्देशक शंकर ने फिल्म 2.0 अपने करियर की अब तक की सबसे छोटी फिल्म बनाई है। इस फिल्म का टाइम ड्यूरेशन 148 मिनट यानि 2 घंटे 28 मिनट है।
 
निर्देशक शंकर की अब तक जितनी भी फिल्में बनाई है उनमें से ज्यादातर का टाइम ड्यूरेशन 3 घंटे या उससे ऊपर की ही रहा हैं। उनकी फिल्म रोबोट 2 घंटे 58 मिनट की थी। फिल्म 'आई' 3 घंटे 8 मिनट की ड्यूरेशन के साथ रिलीज की गई थी। लगभग 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म 2.0 भारत की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म के लिए निर्देशक ने समय में भारी कटौती की है।
 
webdunia
निर्देशक शंकर का फिल्म के टाइम ड्यूरेशन को कम करने का फैसला शायद इसे एटंरटेनिंग बनाए रखने और वीएफएक्स ग्राफिक्स वर्क के चलते ज्यादा लंबे सीन नहीं रखने के लिए लिया गया है। ताकि दर्शक बढ़िया सिनेमा का लुत्फ उठा सकें।
 
इस फिल्म से बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। अक्षय को 2.0 में अपने किरदार को डरावना दिखाने के लिए हैवी मेकअप करना पड़ा है। 
 
डायरेक्टर शंकर ने अनुसार 2.0 के मेन किरदार को छोड़ कर बाकी पूरी फिल्म रोबोट' से पूरी तरह से अलग है। इस साइंस फिक्शन फिल्म में वीएफएक्स वर्क में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलेंगी। फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है।
 
2.0 को तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा और 13 दूसरी भाषाओं में डब किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सामने आई नेहा-अंगद की बेटी मेहर की पहली तस्वीर