Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

56 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं अक्षय कुमार, पानी के अंदर किया वर्कआउट

हमें फॉलो करें 56 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं अक्षय कुमार, पानी के अंदर किया वर्कआउट

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (17:31 IST)
Akshay Kumar Under Water Workout: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। 56 साल की उम्र में भी वह फिटनेस के मामले में कई यंग एक्टर्स को मात देते नजर आते हैं। अक्षय हर दिन वर्कआउट करते हैं और इस नियम को वह कभी नहीं तोड़ते हैं। हाल ही में अक्षय ने अपने वर्कआउट रूटीन का वीडियो एक व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया है।
 
इस वीडियो में अक्षय कुमार पानी के अंदर अनोखे अंदाज में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने शॉर्ट्स पहने हैं और पूल ग्लासेज लगाकर वो पानी के अंदर क्रंचेज और सिटअप्स करते दिख रहे हैं। वह पूल के अंदर ही लेटकर डंबल मारते भी नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, हैप्पी मॉर्निंग दोस्तों! मैंने अभी-अभी अपना एक्वा वर्कआउट खत्म किया है। मुझे पूरे शरीर के वर्कआउट के लिए पानी में एक्सरसाइज करना पसंद है, जिसमें जोड़ों में तकलीफ होने का कोई खतरा नहीं है। और पानी के अंदर अपनी सांस रोकना एक बेहतरीन वर्कआउट है। फेफड़े भी अब दिन भर संघर्ष करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर आपने भी आज कसरत की है तो थम्स-अप दें। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'ओएमजी 2' में नजर आए थे। अब वह जल्द ही फिल्म 'मिशन रानीगंज' में दिखेंग। इसके अलावा अक्षय कुमार के पास 'वेलकम टू द जंगल' और 'बड़े मिया छोटे मिया' जैसी फिल्में भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम का पंजाबी गाना 'प्यार एदा दा' हुआ रिलीज