Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बर्थडे पर अक्षय कुमार ने किया नई फिल्म भूत बंगला का ऐलान, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बर्थडे पर अक्षय कुमार ने किया नई फिल्म भूत बंगला का ऐलान, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (12:00 IST)
Akshay Kumar New Movie Bhooth Bangla : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर अक्षय ने फैंस को खास गिफ्ट दिया है। एक्टर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए उसका फर्स्ट लुक शेयर किया है। अक्षय कुमार की नई फिल्म का नाम 'भूत बंगला' होगा।
 
इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के साथ मिलकर बना रही है। इसे फिल्ममेकर प्रियदर्शन निर्देशित करेंगे। अक्षय और प्रियदर्शन इससे पहले हेरा-फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।
 
अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे जन्मदिन पर हर साल आपके इतने प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न 'भूत बंगला' के पहले लुक के साथ मना रहा हूं। मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ये ड्रीम कोलैबोरेशन लंबे समय से आ रहा था। इस अद्भुत जर्नी को आप सभी के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता। जादू के लिए बने रहे।
 
फिल्म 'भूत बंगला' एक हॉरर कॉमेडी है। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिलहाल अक्षय कुमार की बैक टू बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी दिल्ली में ज्वेलरी बेचते थे अक्षय कुमार, इस तरह मिली पहली फिल्म