Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाई की रक्षा के लिए आलिया भट्ट ने उठाया हथियार, फिल्म जिगरा का धमाकेदार टीजर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाई की रक्षा के लिए आलिया भट्ट ने उठाया हथियार, फिल्म जिगरा का धमाकेदार टीजर रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 8 सितम्बर 2024 (15:37 IST)
movie jigra teaser : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जिगरा' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना अहम किरदार में हैं। फिल्म में दोनों भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं, जो इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हैं। टीजर में आलिया अपने भाई के लिए लड़ती दिखाई दे रही हैं। 
 
टीजर की शुरुआत में आलिया कहती हैं, 'मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया। छोड़ो ना भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम, बहुत कम।' इसके बाद मिस्टर भाटिया कहते हैं, 'तो उड़ा देते हैं ना जेल की दीवार को।'
 
इसके बाद बैकग्राउंड में गाना बजता है 'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है।' वेदांग रैना को विदेश में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आलिया भट्ट अपने भाई के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह दिखाई देती है। वे लड़ती हैं, गिरती हैं फिर खुदकुशी करने की भी कोशिश करती हैं।
 
जेल में बंद भाई के लिए आलिया हथियार उठा लेती है तो आग से भी खेल जाती है। फिल्म 'जिगरा' में आलिया भट्ट का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिलेगा और इसके साथ ही काफी इमोशन भी नजर आने वाले हैं। 
 
फिल्म 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर विकास सेठी का निधन, 48 साल की उम्र में ली अंतिम सांस