Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के सेट पर लगी आग, घटना के वक्त सेट पर ही मौजूद थे एक्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के सेट पर लगी आग, घटना के वक्त सेट पर ही मौजूद थे एक्टर
, रविवार, 16 जनवरी 2022 (13:19 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' के शूटिंग सेट पर एक हादसा हो गया है। खबरों के अनुसार 'बच्चन पांडे' के सेट पर आग लग गई है। यह घटना उस वक्त हुई जब फिल्म के किसी पैचवर्क की शूटिंग की जा रही थी।
 
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस समय मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं। शनिवार को सेट पर अक्षय कुमार और कृति सेनन पैचवर्क की शूटिंग करने में व्यस्त थे। इसी दौरान सेट पर आग लग गई। 
 
आग को समय रहते काबू पा लिया गया और कोई आहत नहीं हुआ। फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में नजर आएंगे। वहीं, कृति सेनन जर्नलिस्ट का भूमिका में हैं।
 
इस फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म मार्च 2022 में रिलीज होने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेने के लिए कार्तिक आर्यन ने 'मन्नत' के बाहर किया था इंतजार