Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की मुश्किलें नहीं हो रही कम, गुर्जर समाज और करणी सेना कर रही यह मांग

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की मुश्किलें नहीं हो रही कम, गुर्जर समाज और करणी सेना कर रही यह मांग
, सोमवार, 23 मई 2022 (11:38 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' अपनी घोषणा के वक्त से ही विवादों में उलझी हुई है। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही रहा है। अक्षय कुमार की पृथ्वीराज को को दोहरे विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

 
करणी सेना इस फिल्म के टाइटल का लगातार विरोध कर रही है। करणी सेना पहले भी फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के किरदार को लेकर अपनी चिंता जता चुकी है, लेकिन अब वह फिल्म के टाइटल में बदलाव की मांग कर रहे हैं। करणी सेना का मानना है कि फिल्म के टाइटल में पृथ्वीराज चौहान के आगे सम्राट लगाना बहुत जरूरी है। 
 
वहीं गुर्जर समाज फिल्म 'पृथ्वराज' की स्क्रीनिंग को राजस्थान में रोकने की धमकी दे रहा है। गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान 'राजपूत' नहीं बल्कि 'गुर्जर' थे। उनकी मांग है कि फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को राजपूत नहीं बल्कि एक गुर्जर शासक के रूप में दर्शाया जाए।
 
webdunia
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मनीष भार्गड का दावा है कि पृथ्वीराज में तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया गया है। उन्होंने कहा, फिल्म निर्माण से पहले ही उन्होंने निर्माता से मुलाकात कर सभी सबूत उन्हें सौंप दिए थे, और फिल्म में सभी तथ्यों को पेश करने का आग्रह किया था।  
 
करणी सेना का कहना है कि फिल्म के नाम में सम्राट जोड़कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान कर दिया जाए। करणी सेना के एक सदस्य का कहना है कि 'हमने यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधान से मुलाकात की है, जिसके बाद उन्होंने यह वादा किया है कि फिल्म के नाम में बदलाव किया जाएगा। इस मुलाकात के बाद वह हमारी इस मांग का सम्मान करने के लिए सहमत हो गए हैं।' लेकिन अभी इस फिल्म के टाइटल में हुए बदलाव की जनकारी किसी को नहीं है। 
 
करणी सेना का कहना है कि अगर फिल्म के टाइटल में बदलाव नहीं किया गया होगा, तो पृथ्वीराज राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्थान में इस फिल्म को प्रदर्शित करने वालों को इस बारे में चेतावनी दे दी है। 
फिल्म पृथ्वीराज का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस ‍फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राखी सावंत की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, नए बॉयफ्रेंड आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं- हम पिछले 4 साल से रिलेश‍नशिप में