Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने
, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (12:26 IST)
फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं और इस फिल्म की शूटिंग कल से जैसलमेर में शुरू हो गई है। यहां पर शूटिंग करीब दो माह तक चलेगी। अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें वे एक देसी गैंगस्टर लग रहे हैं। 
 
इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। अक्षय और साजिद की यह दसवीं फिल्म साथ में है। निर्देशन की बागडोर फरहाद सामजी के हाथ में हैं। कृति सेनन और अरशद वारसी फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं। 
 
कोरोना वायरस के कारण जहां ज्यादातर कलाकार अभी भी शूटिंग करने की, घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, वहीं अक्षय कुमार दनादन फिल्म कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी और अब 'बच्चन पांडे' फिल्म की शूटिंग आरंभ कर दी है।
 
क्या है फिल्म की कहानी? 
फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय गैंगस्टर बने हैं और कृति सेनन पत्रकार। अक्षय फिल्म निर्देशक बनना चाहते हैं और कृति हीरोइन। फिल्मों के प्रति दोनों की यह दीवानगी नजदीक ले आती है। फिल्म में कॉमेडी के साथ जोरदार एक्शन भी होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू सूद के खिलाफ केस दर्ज, इमारत को बिना परमिशन होटल में किया तब्दील