बॉलीवुड में लगभग सारे बड़े सितारे साल में एक या दो फिल्में करते हैं। आमिर खान जैसे स्टार्स भी हैं जो दो साल में एक फिल्म करते हैं। वहीं अक्षय कुमार एकमात्र ऐसे सितारे हैं जो साल में तीन से चार फिल्में करते हैं। अक्षय को ऑफर्स तो और ज्यादा फिल्मों के लिए आते हैं, लेकिन वे इससे ज्यादा फिल्म नहीं कर पाते हैं। हाल ही में अक्षय ने ऐसी फिल्म करने से मना कर दिया जिसके पहले दो भाग में उन्होंने अभिनय किया था। इस सीरिज की तीसरी फिल्म में अक्षय के बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती।
कौन सी लोकप्रिय सीरिज है ये... अगले पेज पर
हेराफेरी सीरिज के तीसरे भाग का इंतजार सिने प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। कई बातें इस फिल्म के बारे में सुनाई दी, लेकिन अब तक फिल्म बनाने की घोषणा नहीं हुई। हेराफेरी 2000 में प्रदर्शित हुई थी और अक्षय कुमार के करियर में इस फिल्म ने अहम भूमिका निभाई थी। 2006 में 'फिर हेराफेरी' नाम से इसका दूसरा भाग प्रदर्शित हुआ और सफल रहा। 11 साल बीत गए हैं, लेकिन तीसरे भाग की सिर्फ चर्चा ही हो रही है। फिरोज़ नाडियाडवाला इस फिल्म का तीसरा भाग बनाना चाहते हैं और उन्होंने अक्षय को फिल्म ऑफर भी की है, लेकिन अक्षय ने मना कर दिया है। उनकी जगह जॉन अब्राहम को लेने की बात भी हुई थी, लेकिन फिरोज जानते हैं कि बिना अक्षय के 'हेराफेरी' सीरिज की तीसरी फिल्म फीकी पड़ जाएगी। उन्होंने अक्षय को दोबारा ऑफर भेजा, लेकिन अक्षय ने मना कर दिया। अक्षय ने कारण अब तक नहीं बताया है। कहा जा रहा है कि उनकी निर्माता से अनबन हुई थी इसीलिए वे अब इस सीरिज की फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं।
अन्य कलाकार तय... अगले पेज पर
सुनील शेट्टी और परेश रावल हेराफेरी सीरिज का अहम हिस्सा हैं। तीसरा भाग करने के लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। हीरोइन का चुनाव बाद में किया जाएगा। फिलहाल अक्षय को मनाने की तैयारियां चल रही हैं। वैसे अक्षय इस समय बेहद व्यस्त हैं। रोबोट 2.0, जॉली एलएलबी 2 और नाम है शबाना उनकी आने वाली फिल्में हैं जबकि टॉयलेट एक प्रेमकथा, क्रेक, गोल्ड और पैडमैन उनको लेकर घोषित हो चुकी है। हेराफेरी के तीसरे भाग के अलावा नमस्ते इंग्लैंड और राउडी राठौर 2 जैसी फिल्मों की चर्चा भी अक्षय को लेकर है।