जॉली एलएलबी 2 बनाने की घोषणा सुभाष कपूर कर चुके हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। हीरोइन के रूप में हुमा कुरैशी को लिया गया है। अपने करियर में पहली बार हुमा इतने बड़े हीरो के अपोजिट काम करने जा रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार जॉली उर्फ जगदीश त्यागी के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनय के बदले अक्षय कुमार को 42 करोड़ रुपये मिलेंगे।