अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर है। अक्षय लगभग हर दिन शूटिंग करते हैं और साल में उनकी 3 से 4 फिल्में रिलीज होती है। अक्षय कुमार की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और उनके आने वाले 2 साल पूरी तरह से फिक्स हैं। अब खबर आ रही है कि अक्षय ने अपनी एक्टिंग फीस में बढ़ोतरी कर दी है।
खबरों के अनुसार अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ऊपर चार्ज करते हैं। कई बार यह रकम 117 करोड़ रुपए भी पहुंच जाती है। अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए चार्ज करने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार साल 2022 के लिए जो फिल्में साइन करेंगे, उनके प्रोड्यूसर्स को अपनी जेब काफी ढीली करनी होगी क्योंकि इतनी फीस बहुत कम अभिनेता ही लेते हैं। हर प्रोड्यूसर को लगता है कि अक्षय कुमार को फिल्म में लिए जाने से रिस्क कम हो जाता है। कम बजट में बढ़िया फिल्म बन जाती है जिसमें बढ़िया रिटर्न मिलने के भी चांस काफी ज्यादा होते हैं।
यह भी खबरें आ रही है कि अक्षय अपने दोस्त और जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला से कम रुपये लेने के लिए तैयार हैं। आने वाले समय में भी ये दोनों मिलकर कई फिल्में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो कि बहुत बड़े स्केल पर शूट की जाएंगी। अक्षय कुमार नहीं चाहते हैं कि उनकी मोटी फीस की वजह से साजिद नाडियाडवाला को प्रोडक्शन बजट को लेकर परेशान होना पड़े।
बता दें कि अक्षय कुमार सूर्यवंशी, बेल बॉटम, राम सेतु, अतरंगी रे, बच्चन पांडे में नजर आएंगे। इसके साथ ही वे कई और फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त होने वाले हैं। अक्षय की कई फिल्में इस साल ही रिलीज होने वाली थीं, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें अगले साल रिलीज किया जाएगा।