Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' ने 37 लाख व्यू के साथ तोड़ा सुशांत की फिल्म का रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' ने 37 लाख व्यू के साथ तोड़ा सुशांत की फिल्म का रिकॉर्ड
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (14:51 IST)
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' पहली ऐसी फिल्म है जिसमें इतना बड़ा स्टार है और यह सिनेमाघर से पहले सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई। 9 नवम्बर को शाम 7 बज कर 5 बजे इसे जैसे ही रिलीज किया गया दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। 
 
लक्ष्मी ने रिकॉर्ड बना दिया। इसे 37 लाख कॉनकरंट व्यूज़ मिले। इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत की मूवी 'दिल बेचारा' के नाम यह रिकॉर्ड था जिसे 23 लाख व्यूज़ मिले थे। 
 
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 'दिल बेचारा' फ्री फॉर ऑल थी जबकि 'लक्ष्मी' पेड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध थी इसलिए लक्ष्मी के रिकॉर्ड का महत्व और बढ़ जाता है। 
 
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज हुई सड़क 3, गुलाबो सिताबो को ज्यादा दर्शक नहीं मिले थे, यानी दर्शकों ने स्टार फिल्म को महत्व दिया। 
 
कहा जाता है कि मिर्जापुर 2 को पहले सप्ताह में 1.6 करोड़ व्यूज मिले थे और इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना लक्ष्मी के लिए आसान नहीं रहेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, साथ में पराठों का मजा लेते आए नजर