Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Forbes 2020 : अक्षय कुमार बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर

हमें फॉलो करें Forbes 2020 : अक्षय कुमार बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर
, गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (17:20 IST)
फोर्ब्‍स द्वारा जारी की गई सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सेलेब्‍स की लिस्ट में बॉलीवुड से अकेले सुपरस्‍टार अक्षय कुमार का नाम है। कोरोना वायरस का असर फोर्ब्‍स की इस सूची पर भी देखने को मिला है जिसकी वजह से अक्षय कुमार के अलावा कोई दूसरा बॉलीवुड सितारा इस सूची में जगह नहीं बना पाया।

 
फिल्‍में रिलीज ना होने की वजह से इस लिस्ट में कई सेलेब्‍स को जगह नहीं मिली। 356 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय कुमार इस लिस्‍ट में 52वें नबर पर बने हुए हैं। अक्षय कुमार इस साल भी फोर्ब्‍स की लिस्ट में शामिल भले ही हो गए हैं लेकिन बीते साल के मुताबिक उनकी रैंकिंग खिसक गई है। बीते साल अक्षय कुमार 490 करोड़ की कमाई के साथ 33 वें नंबर पर थे।
 
webdunia
फोर्ब्स ने एशिया के 100 डिजिटल स्टार की लिस्ट भी जारी की है। इसमें ऐसे स्टार के नाम भी शामिल है जो कोरोनावायरस की वजह से निराश हो चुके लोगों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हमेशा जुड़े रहे और उनका मनोरंजन भी किया। बॉलीवुड एक्टर्स में सबसे ऊपर इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम शामिल है। उनके सोशल मीडिया पर करीब 131 मिलियन फॉलोअर्स है।
 
अक्षय कुमार ने कोविड-19 राहत के लिए 4 मिलियन डॉलर का दान दिया और मई में फेसबुक लाइव पर 'आई फॉर इंडिया' के लिए पैसे जमा करने वाले कॉन्सर्ट में भी भाग लिया, जिसने कोविड-19 फंड के लिए 520 मिलियन जुटाए। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पृथ्‍वीराज, अतरंगी रे, बच्‍चन पांडे, बैल बॉटम, रक्षा बंधन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं लंबे समय से उनकी फिल्‍म सूर्यवंशी भी रिलीज का इंतजार कर रही है। इस फिल्‍म में उन्‍होंने एटीएस चीफ का किरदार निभाया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत