Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता? सालों बाद किया खुलासा

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता? सालों बाद किया खुलासा

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (17:35 IST)
Akshay Kumar : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कई देश भक्ति फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय के पास सालों से कनाड़ा की नागरिकता थी। इस वजह से उन्हें अक्सर ट्रोल भी किया जाता था। हालांकि इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय ने बताया था कि उन्होंने अब भारत की नागरिकता ले ली है।
 
अब अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ले रखी थी। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, मैं कनाडाई बन गया था क्योंकि एक समय मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं और मैंने 13 से 14 फ्लॉप फिल्में दीं। 
 
webdunia
अक्षय ने कहा, उस समय मेरा दोस्त कनाडा में रहता था और उसने कहा कि तुम यहां आओ और हम कुछ काम करेंगे। मेरे दोस्त ने मुझे ऑफर दिया था कि हम साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करेंगे। जब मैं टोरंटो में रहने लगा तो मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिल गया।
 
एक्यर ने कहा, उस बीच मेरी दो फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन में थी। जब वो रिलीज हुई तो बड़ी सुपरहिट बन गई। मैंने अपने दोस्त से कहा मैं वापस जा रहा हूं। फिर मुझे और फिल्में मिलीं और आज यहां तक पहुंच गया। मैं अपना टैक्स भरता हूं और मैं सबसे बड़ा टैक्स पेयर हूं।
 
अक्षय ने कहा, 9-10 साल तक मैं कनाडा नहीं गया। वह बहुत अच्छी जगह है और मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक वहां है। मैंने फैसला लिया कि मुझे अपनी नागरिकता ले लेनी चाहिए। यह महज संयोग था कि 15 अगस्त को मुझे पत्र मिला कि मुझे नागरिकता मिल गई है। लेकिन यह सिर्फ एक पासपोर्ट नहीं है, यह आपका दिमाग है, यह आपका दिल है, यह आपकी आत्मा है जिसे भारतीय होना होगा।
 
अक्षय कुमार को साल 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार ने कनाडा की नागरिकता दी थी। अक्षय ने साल 2019 में ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियन आइडल 14 : शुभदीप दास की गायकी से इंप्रेस हुए विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल