Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धमाका... अक्षय कुमार और सलमान खान साथ कर सकते हैं यह फिल्म!

हमें फॉलो करें धमाका... अक्षय कुमार और सलमान खान साथ कर सकते हैं यह फिल्म!
, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (19:50 IST)
इस समय सलमान खान के फैंस और अक्षय कुमार के फैंस में जमकर ट्विटर वॉर हो रहा है। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इस समय सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है तो दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ बस रिलीज ही होने वाली है। 
 
27 दिसम्बर से गुड न्यूज और दबंग 3 आमने-सामने होगी और दोनों फिल्मों में मुकाबला शुरू हो जाएगा। हालांकि इसे मुकाबला कहना सही नहीं होगा क्योंकि दबंग 3 जहां दूसरे सप्ताह में प्रवेश करेगी वहीं गुड न्यूज पहले सप्ताह में रहेगी। 

 
बहरहाल दोनों के फैंस इस वॉर को लेकर बेताब हैं। गुड न्यूज़ को लेकर एक्साइटमेंट है और इस कारण फैंस बेसब्र हो रहे हैं। दूसरी ओर सलमान के फैंस नहीं चाहते कि अक्षय की फिल्म के कारण दबंग 3 को नुकसान हो। 

 
फैंस तो लड़ रहे हैं, लेकिन इन दोनों सितारों को इससे कोई मतलब नहीं है। अक्षय का कहना है कि दबंग 3 भी अच्छा करे और गुड न्यूज़ भी। 
 
गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान अक्षय के सामने सवाल फेंका गया कि क्या वे मुझसे शादी करोगे का पार्ट 2 करना चाहेंगे। गौरतलब है कि इस नाम से बनी फिल्म में अक्षय और सलमान साथ काम कर चुके हैं। 
 
यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी थी। डेविड धवन निर्देशक थे और साजिद नाडियाडवाला निर्माता। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और अक्षय-सलमान की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी। 
 
अक्षय ने कहा कि यह अच्छा आइडिया है। वे मुझसे शादी करोगी 2 करना चाहेंगे। साजिद को इस बारे में सोचना चाहिए। मैं हमेशा से सलमान को पसंद करता आया हूं। 
 
संभव है कि अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी इस बारे में सोचे। यदि ऐसा होता है तो यह सलमान और अक्षय के फैंस के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुड न्यूज़ : मूवी प्रिव्यू