Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट आई सामने, दिवाली के अगले दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट आई सामने, दिवाली के अगले दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका
, शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (13:37 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 'सूर्यवंशी' बीते साल से ही रिलीज का इंतजार कर रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई बार खबरें सामने आई, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह रिलीज नहीं हो पाई।

 
वहीं महाराष्ट्र में सिनेमाघर दोबारा खुलने का आदेश आने के बाद रोहित ने यह साफ कर दिया था कि 'सूर्यवंशी' इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी। हालांकि मेकर्स ने सूर्यवंशी की फिक्स रिलीज डेट अनाउंस नहीं की थी। वहीं अब अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने फिल्म का स्पेशल वीडियो शेयर कर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। 
 
फिल्म 'सूर्यवंशी' इस दिवाली वीकेंड पर 5 नवंबर को रिलीज होगी। इस वीडियो में अक्षय, अजय और रणवीर थियेटर के अंदर नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अक्षय बोलते हैं, दोस्तों ये दीवारें याद है ना आपको...इन चार दीवारों ने आपके कई रंग देखे हैं। 
आपका हंसना, रोना, प्यार गुस्सा.. इन्हें वो सबकुछ याद है, लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में भी एक दिन इंटरवल आ जाएगा। मगर वो कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा जरूर होता है। तो हम हाजिर हैं।' 
 
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, इंटरवल हुआ खत्म, अब शो टाइम है। इस दिवाली पर आपके नजदीकी सिनेमाघरो में सूर्यवंशी रिलीज हो रही है, आइए और हमारे साथ सेलिब्रेट कीजिए #BackToCinema
 
बता दें कि सूर्यवंशी का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। साथ में रणवीर सिंह 'सिम्बा' और अजय देवगन 'सिंघम' के रूप में फिल्म में नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 15 : अफसाना खान की हरकतों पर भड़के सलमान खान, बोले- मेरी चॉइस होती तो...