sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार को बना दिया Team India के लिए 'पनौती'? मैच हारे तो ट्रोल हो गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (12:33 IST)
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन से हार ने क्रिकेट फैंस को निराश तो किया ही, लेकिन ट्रोलर्स को एक और ‘टारगेट’ दे दिया- अक्षय कुमार। खिलाड़ी कुमार इस बार पिच पर नहीं, बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठे थे। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया हारी, सोशल मीडिया ने फौरन अक्षय को ‘पनौती’ घोषित कर दिया। वजह? मैच देखने पहुंचे थे और इंडिया हार गई। 
 
ट्विंकल खन्ना के साथ VIP बॉक्स में बैठे अक्षय, रवि शास्त्री के बगल में बैठे दिखे। मैच का मजा ले रहे थे, पर कुछ फैंस ने भारतीय टीम की हार का ठीकरा बजाय खिलाड़ियों के अक्षय कुमार पर फोड़ दिया। मैच खत्म होते ही ट्विटर, इंस्टा और फेसबुक पर मीम्स की बाढ़ आ गई – “जहां अक्षय, वहां हार” जैसे कमेंट्स छा गए।
 
सोशल मीडिया पर अक्षय पर बाउंस की बौछार हो गई-- “हर बार आते हैं और इंडिया हारती है”, "जब भी अक्षय कुमार मैच देखने जाते हैं, इंडिया हारी ही हारी दिखती है", "भाई, जडेजा को ऐसे देख रहे हैं जैसे बायोपिक साइन करवानी हो।"
 
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्में कुछ खास नहीं कर पा रही है। इस वर्ष रिलीज हुई स्काईफोर्स, केसरी 2, हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर नरम रही और दूसरी ओर मैच देखने गए अक्षय को भी लोग छोड़ नहीं रहे हैं। 

 
सवाल उठता है कि क्या एक्टर को ट्रोल करना वाकई जायज़ है? क्या एक सेलेब का मैच देखने जाना टीम इंडिया की हार की वजह हो सकता है? लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रेंड चलता है, तर्क नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्वेता तिवारी की जवानी का राज: ग्रिल्ड चिकन और... जो आप सोच भी नहीं सकते