लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन अब निर्णायक होने जा रहा है। भारत को जीत के लिए 135 रन की ज़रूरत है और इंग्लैंड को केवल छह विकेट। मुकाबला अब भारत के लिए मुश्किल मोड़ पर है — एक ओर जीत की उम्मीद की हल्की सी रौशनी, तो दूसरी ओर हार का गहरा साया मंडरा रहा है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (6) भी जल्दी लौट गए। टीम ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए, लेकिन केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं। वे अब तक 33 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम को संकट से उबारने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है।
सभी की निगाहें अब ऋषभ पंत पर भी हैं, जो यदि फॉर्म में आ जाएं तो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। पंत के पास वह एक्स-फैक्टर है जो इस मुकाबले को भारत की झोली में डाल सकता है — एक 'बीस्ट मोड' इनिंग से।
इससे पहले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटककर इंग्लैंड को 192 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने भी अहम योगदान दिया। जो रूट और स्टोक्स की साझेदारी ने भारत को परेशान किया, लेकिन सुंदर ने शानदार वापसी कर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया।
अब मुकाबला पिच के साथ धैर्य, हिम्मत और हिटिंग पॉवर का भी इम्तिहान होगा। क्या राहुल और पंत भारत को ऐतिहासिक जीत दिला पाएंगे? या फिर इंग्लैंड के गेंदबाज़ एक और टेस्ट अपने नाम करेंगे — सभी जवाब पांचवें दिन मिलेंगे।