Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय की दो टूक... इस हीरोइन के लिए नहीं तोड़ूंगा कसम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार
अक्षय कुमार एक बार जो ठान लेते हैं तो उस पर कायम रहते हैं। एक हीरोइन के साथ उन्होंने फिल्म न करने की कसम खा ली तो अब तक उस पर कायम हैं। अक्षय को लेकर जल्दी ही एक फिल्म की घोषणा होने वाली है। यह दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रिमेक होगी। आमतौर पर अक्षय हीरोइन के मामले में कोई दखल नहीं देते। वे हीरोइन का चयन निर्माता-निर्देशक के जिम्मे छोड़ देते हैं। अलबत्ता यह जानने में दिलचस्पी जरूर लेते हैं कि कौन उनकी हीरोइन है। तो इस फिल्म के लिए जब उन्हें हीरोइन का नाम बताया गया तो वे नाराज हो गए। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने फौरन कहा कि या तो उस हीरोइन को ले लो या फिर मुझे। 
कौन है वो हीरोइन... अगले पेज पर
 

हीरोइन का नाम है प्रियंका चोपड़ा। अक्षय के साथ प्रियंका की जोड़ी जमाने की कोशिश की गई क्योंकि लम्बे समय से दोनों ने फिल्म नहीं की है। हॉलीवुड में प्रियंका ने काफी नाम कमा लिया है और इसको भुनाने के लिए प्रियंका को लेने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब अक्षय राजी नहीं हैं तो प्रियंका के नाम का विचार छोड़ दिया गया है।
क्यों मना किया अक्षय ने... अगले पेज पर

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने ऐतराज, अंदाज, वक्त, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्में साथ की हैं। दोनों की जोड़ी पसंद भी की जाती थी। तब दोनों की नजदीकियों के चर्चे होने लगे। बात अक्षय की पत्नी के कानों तक पहुंच गई। बताया जाता है कि ट्वींकल ने अक्षय को कह दिया कि वे प्रियंका के साथ फिल्म न करें और अक्षय ने ऐसा ही किया।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबिल V/s रईस... शाहरुख-रितिक की टक्कर तो होकर ही रहेगी