Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीजर रिलीज के बाद 'ओएमजी 2' को लेकर मचा बवाल, सेंसर बोर्ड ने लगाई फिल्म की रिलीज पर रोक

हमें फॉलो करें टीजर रिलीज के बाद 'ओएमजी 2' को लेकर मचा बवाल, सेंसर बोर्ड ने लगाई फिल्म की रिलीज पर रोक

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (10:44 IST)
OMG 2 Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं।
 
टीजर रिलीज के बाद फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद शुरू हुआ है। इस सीन में भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं अक्षय का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक होता दिख रहा है। इस सीन को लेकर यूजर्स काफी भड़क गए हैं। वहीं फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देख सेंसर बोर्ड ने 'ओएमजी 2' की रिलीज पर रोक लगा दी है। 
 
सेंसर बोर्ड ने 'ओएमजी 2' को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक है। रिव्यू कमेटी के विचार के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म का भविष्य तय करेगा। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
 
'ओएमजी 2' में अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में एक बार फिर भगवान राम का किरदार निभाते दिखेंगे। बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने वाली है। यह फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह, अश्विन वरदे और अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के निर्देशक अमित राय हैं।  
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिशन इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन मूवी रिव्यू : टॉम क्रूज का स्टारडम और जोरदार स्क्रीनप्ले बनाता है मूवी को ब्लॉकबस्टर