बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'भारत' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इससे पहले अली अब्बास जफर ने सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' बनाई थी।
टाइगर फ्रेंचाइजी से दोनों कलाकारों ने धमाल मचा दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान अली ने टाइगर की तीसरी फ्रेंचाइज के बारे में बात की है। अली अब्बास जफर ने कहा कि इंशाअल्लाह, हम लोग अभी फिल्म के लेखन का काम कर रहे हैं। कहानी के लिए हम लोगों ने एक आइडिया को फाइनल कर दिया है। हम इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हम इस पर जरूर काम करेंगे।
अली ने सलमान संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं और सलमान आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हमारा साथ बिल्कुल भाई जैसा है। मुझे ऐसा लगता है कि वे काफी सेंसेबल एक्टर हैं। वे किसी फिल्म में काम करने से पहले जानते हैं कि इस फिल्म की यूएसपी क्या है।
फिल्म भारत की चर्चा करते हुए जफर ने कहा, फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ही सलमान खान को इस बारे में पता था कि उन्हें सीन्स के दौरान कैसे दिखना है। क्योंकि फिल्म में उनका लुक विभिन्न उम्र पर निर्भर है। भारत की स्टोरी में इतना दम है कि जो भी एक्टर इसकी कहानी पढ़ेगा, फिल्म में काम करने के लिए एकदम चार्ज हो जाएगा। टाइगर और सुल्तान के साथ भी ऐसा ही हुआ था। सलमान को फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के साथ ही पता चल गया था कि फिल्म में उन्हें कितने दमखम की जरूरत पड़ेगी।
फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने स्लो मोशन को दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है और सभी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है।