Alia Bhatt Deepfake Video: इन दिनों एआई तकनीक से बने बॉलीवुड सेलेब्स के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, सारा तेंदुलकर और काजोल के डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इस तकनीक के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।
वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की को ब्लू कलर का फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए और कैमरे की ओर अश्लील इशारे करते हुए दिखाया गया है।
हालांकि, ध्यान से देखने पर साफ तौर दिख रहा है कि यह लड़की आलिया भट्ट नहीं है। आलिया के चेहरे को एआई तकनीक के माध्यम से किसी और लड़की के शरीर पर अटैच किया गया है।
बता दें कि एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता जाहिर कर चुके हैं। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लोकतंत्र के लिए नया खतरा बताते हुए कहा था कि सरकार डीपफेक से निपटने के लिए जल्द ही नए नियम लाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya