Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

आलिया भट्ट की 'डार्लिंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, इतने करोड़ में हुई डील!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Alia Bhatt
, बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (11:13 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'डार्लिंग' से बतौर प्रोड्यूसर फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म को आलिया भट्ट के प्रोड्क्शन हाउस और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 'डार्लिंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

 
यह फिल्म इस साल गर्मी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म डार्लिंग एक डार्क कॉमेडी है और मेकर्स को लगा कि फिल्म ओटीटी के जरिए अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच पाएगी। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत चल रही थी और आखिरकार नेटफ्लिक्स को स्पेशल स्ट्रीमिंग के राइट्स मिले हैं।
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'डार्लिंग' को 80 करोड़ रुपए में बेचा गया है। ये फीमेल लीड वाली फिल्म के लिए बड़ी डील में से एक है। फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म 'डार्लिंग' में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, रोशन मैथ्यू और विजय वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 
 
फिल्म की कहानी मां-बेटी के रिश्ते के बारे में है। शेफाली शाह फिल्म में आलिया भट्ट की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू सूद फिर बने 'मसीहा', दुर्घटना में घायल युवक की बचाई जान