Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सफलता से नहीं बदलीं आलिया भट्ट

हमें फॉलो करें सफलता से नहीं बदलीं आलिया भट्ट
‘‘हाईवे’’, ‘‘2 स्टेट्स’’, ‘‘उड़ता पंजाब’’ और ‘‘डियर जिंदगी’’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए सराहना पा चुकी आलिया भट्ट का कहना है कि इन सभी सफलताओं के बावजूद वह इंसान के रूप में नहीं बदलीं।
 
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह से इतर आलिया ने बताया, ‘‘मैं अभी भी वही इंसान हूं- मेरा जन्म हुआ तब से और अब जब मैं काम कर रही हूं, मैं अभी भी वही हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ किया है। मैं मानती हूं कि मैं काम कर रही हूं और उपलब्धियां इसके प्रतिफल हैं।’’ 
 
24 वर्षीय इस अभिनेत्री का कहना है कि किसी तीसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से उन्होंने अपने और अपने करियर पर कभी कोई दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने दृष्टिकोण से अपने ऊपर दबाव डालती हूं। मैं खुद को चुनौती देना चाहती हूं। मैं गंभीर भूमिकाएं करना चाहती हूं और साथ ही मैं कॉमेडी भी करना चाहती हूं।’’ आलिया पहली बार न्यूयॉर्क में जारी आईफा अवॉर्ड समारोह में अपनी प्रस्तुति देगी।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

18 वर्ष की उम्र में कैटरीना कैफ ने की थी ये यादगर शरारत